लखनऊ। महापौर के पद पर भाजपा उम्मीदवार डा.दिनेश शर्मा की जीत से भाजपा कार्यकर्ता जश्न में डूब गए। कार्यकर्ताओं ने जमकर मिठाई बांटने के साथ के साथ आतिशबाजी की। डा.शर्मा ने जीत के बाद हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर में शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने ऐशबाग स्थित घर जाकर मां का भी आशीर्वाद लिया। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार से मायूस कार्यकर्ताओं में शनिवार को महापौर पद के चुनाव परिणाम ने उत्साहभर दिया। शाम होते ही जैसे भाजपा उम्मीदवार डा.दिनेश शर्मा ने निर्णायक बढ़त ली तो भाजपा के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गयी। भाजपा के नगर महामंत्री राजीव मिश्र मिष्ठान वितरण की तैयारी में जुट ![]() गये। भाजपा के उत्साही कार्यकर्ताओं ने परिणाम की घोषणा होते ही डा.शर्मा को फूल-मालाओं से लाद दिया। कार्यकर्ताओं ने चौक चौराहे की भव्य सजावट करायी। श्री पब्लिक बाल राम लीला समिति के गोविंद शर्मा, अनुराग मिश्र, ओम दीक्षित, डा.राम कुमार वर्मा ने चौक चौराहे पर लड्डू व मिष्ठान वितरण कराया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई। भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर भी जश्न का माहौल रहा और खूब मिठाई बंटी। ऐशबाग इलाके में भी देर रात तक मिठाई बंटी। डा.शर्मा के पैतृक आवास पर भी जश्न का माहौल रहा और देर रात तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। काफी देर तक उत्साही कार्यकर्ता आतिशबाजी करते रहे। आतिशबाजी व मिठाई बांटकर मनायी जीत की खुशी| |
आप मुझ तक किसी तरह की कोई भी खबर पहुचाना चाहते हो तो कृपया इस मोबाइल पर संपर्क करे 9415001924 और मेल करने के लिए dheerendraasthana@gmail.com
Saturday, July 7, 2012
जश्न में डूबे भाजपाई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment